राजस्थान प्री. बीएड. PTET 2020
PTET Admission 2020
राजस्थान PTET 2020 में राजकीय शिक्षक के रूप में सेवा देने को उत्सुक अभ्यर्थियों के लिए प्रति वर्ष की भांति राजस्थान सरकार इस वर्ष भी यह पात्रता परीक्षा आयोजित कराएगी।PTET 2020 परीक्षा उत्कीर्ण छात्र ही बी.एड. करने के लिए पात्र होगे। इस वर्ष यह परीक्षा प्री. बी. एड. 2020 का आयोजन डूंगर कॉलेज बीकानेर द्वारा के करवाई जा रही है।
टीचर ही देश का भविष्य ( PTET 2020 )
किसी भी व्यक्ति के लिए अध्यापक बनना एक बहुत ही गर्व की बात होती है क्योंकि एक टीचर ही देश का भविष्य बनाता है तथा उसके मार्गदर्शन से ही बच्चे का जीवन संवरता है।अतः एक टीचर बनने का सपना संजोने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले बी,एड ,की डिग्री प्राप्त करना आवश्यक है । बी एड एक 2 वर्ष का कोर्स है परन्तु इसे अभ्यर्थी यदि 12th के बाद ही करना चाहे तो यह 4 वर्ष का होता है जिसे आमतौर पर B.A.+B.Ed/ BSc.+B.Ed कहा जाता है |
बी एड करने के लिए कॉलेज आवंटित किए जाते है जिसके लिए अभ्यर्थियों को प्री. बीएड. (PTET) देना अनिवार्य है ।यह एक प्रकार की प्रवेश परीक्षा है जिसमें पास होने पर अभ्यर्थियों को बी एड करने के लिए कॉलेज प्रदान किया जाता है।
अब सबसे पहले प्री बी एड की आवेदन प्रक्रिया,शुल्क,आवेदन तिथि,एडमिट कार्ड,परीक्षा तिथि आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे।
कौन करवाएगा PTET 2020 परीक्षा को आयोजित?
प्री बी एड 2020 का आयोजन राजकीय डूंगर कॉलेज बीकानेर द्वारा करवाया जा रहा है।
आवेदन तिथि—
प्री बी एड की आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2020 से शुरू हो गई जो 20 मार्च 2020 तक चली।
आवेदन शुल्क—
- प्री बी एड में आवेदन शुल्क सभी वर्ग के अभयर्थियों के लिए 500 रुपए निर्धारित किया गया है।
- आवेदन की अंतिम तिथि से पूर्व अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा कराना अनिवार्य होगा अन्यथा आवेदन अमान्य होगा।
आवेदन प्रक्रिया— PTET 2020
PTET परीक्षा को लेकर बड़ी खबर वंचित अभ्यर्थियों के लिए आवेदन का एक और मौका, 20 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे अभ्यर्थी, परीक्षा समन्वयक डॉ.जीपी सिंह ने दी जानकारी
प्री बी एड में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.ptetdcd2020.com पर जा कर अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते है। या ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते है।
PTET 2020 में आवेदन करने के लिए पात्रता—
- उम्मीदवार भारत का नागरिक हो।
- आवेदक ने किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नातक किया हो।
स्नातक में कम से कम 50% अंक मिले हो । आरक्षित वर्ग (ओबीसी/St/SC/महिला वर्ग) के लिए यह कम से कम 45%निर्धारित किया गया है।
B.A.+B.Ed / BSc.+B.Ed में प्रवेश के लिए उम्मीवारों को 10+2 में पास होना अनिवार्य है
इसमें उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंक लाना अनिवार्य है आरक्षित वर्ग के लिए यह न्यूनतम अंक 45% निर्धारित किया गया है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?
प्री बी एड का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.ptetdcb2020.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।
गत वर्ष आयोजित इस परीक्षा का प्रवेश पत्र परीक्षा से 10 दिन पूर्व वेबसाइट पर जारी किया गया था उसी प्रकार इस वर्ष भी इसे परीक्षा से कुछ दिन पूर्व जारी कर दिया जाएगा।
परीक्षा तिथि— PTET 2020
परीक्षा तिथि 10 मई तय की गई थी परन्तु कोरोना वैश्विक महामारी के कारण अन्य सभी परीक्षाओं की भांति इसे भी स्थगित कर दिया गया। अब यह परीक्षा 4 जुलाई को आयोजित होनी संभावित है। क्योंकि 30 जून तक 10 वीं व 12 वीं के बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त करने की योजना तय की गई है।
परीक्षा पैटर्न—
- कुल समय 3 घंटे
- कुल प्रश्न 200
- सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होगे
- नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है |
- प्रश्न पत्र को 4 भागों में बांटा गया है प्रत्येक भाग में 50 प्रश्न होंगे
- कुल प्रश्न पत्र में अधिकतम 600 अंक होगे
- भाग A मानसिक क्षमता– 50 प्रश्न
- भाग B टीचिंग ऐटिट्यूड– 50 प्रश्न
- भाग C सामान्य जागरूकता– 50 प्रश्न
- भाग D भाषा —50 प्रश्न
परीक्षा के पश्चात अभ्यर्थियों को परिणाम जारी होने का इंतज़ार रहेगा यह परिणाम अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी करेगा जिसके आधार पर बी एड के लिए उन्ही अभ्यर्थियों को कॉलेज दिए जाएंगे जिनका नाम मेरिट लिस्ट में होगे । मेरिट लिस्ट में जिन अभ्यर्थियों। के नाम होगे उन्हें पहले काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया जाएगा फिर उन्हें कॉलेज दिए जाएंगे।
मेडिकल डिपार्टमेंट 2000 बंपर भर्ती
राजस्थान BSTC 2020 परीक्षा
No comments:
Post a comment